Delhi Bomb Blast: बिहार के इस फेमस मंदिर में हाई अलर्ट, खुद SP कर रहे जांच, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
Delhi Bomb Blast: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बिहार के फेमस थावे दुर्गा मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिहार के डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद बिहार के कई प्रसिद्ध जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. लगातार भीड़भाड़ वाले जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही.
Delhi Bomb Blast: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए बम ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के गोपालगंज जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर और थावे जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यहां बम डिस्पोजल स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर से लैस टीम ने पहुंचकर जांच किया और पर्यटकों के बैग और अन्य सामानों की जांच की.
इन जगहों पर भी बढ़ाई गई निगरानी
इसके साथ ही थावे जंक्शन के अलावा जिलेभर के होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग किया जा रहा है. जांच की मॉनीटरिंग खुद एसपी अवधेश दीक्षित कर रहें हैं. मालूम हो, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद बिहार के अन्य कई भीड़भाड़ वाले इलाके और फेमस जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
डीजीपी ने आदेश किया था जारी
दरअसल, गृह मंत्रालय की ओर से जारी किये गये हाई अलर्ट के बाद बिहार के डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को पर्यटक स्थलों और प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. डीजीपी के निर्देश के बाद गोपालगंज में पर्यटक स्थलों के अलावा रेलवे स्टेशनों और भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस कड़ी नजर रख रही है.
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संदिग्ध ने लिया शरण
जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कई संदिग्ध आतंकी शरण ले चुके हैं, जिनकी गिरफ्तारियां भी एनआइए की ओर से आये दिन की जाती रही है. लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकियों में शेख अब्दुल नईम समेत अन्य की गिरफ्तारी के बाद से यह जिला सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर रहा है. ऐसे में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं और पुलिस ने भी ऐहतियातन सार्वजनिक स्थानों की निगरानी बढ़ा दी है.
सीवान में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
मालूम हो, इससे पहले रेलवे पुलिस फोर्स (RPF), रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान सोमवार रात को चलाया गया, जिसमें स्टेशन के सभी प्रमुख क्षेत्रों की गहन जांच की गई.
(गोपालगंज से मनीष राज की रिपोर्ट)
