दहेज में बाइक नहीं मिलने पर बहू को मार डाला, सास गिरफ्तार

दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर शादी एक साल बाद बहू की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 10:16 PM

विजयीपुर. दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर शादी एक साल बाद बहू की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया. मामला विजयीपुर थाना क्षेत्र के खीरीड़ीह बाबू छावनी गांव का है. घटना की सूचना पर मृतका के मायके के परिजन पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के दादा के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है. बताया जाता है कि यूपी के देवरिया जिले के बघौच थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकहा गांव के अकबर अंसारी की पोती सारा खातून की शादी एक वर्ष पूर्व विजयीपुर थाना क्षेत्र के खीरीड़ीह बाबू छावनी गांव के इस्लाम अंसारी के पुत्र साहिल अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद दो महीने तक सब कुछ ठीक रहा. बाद में में पति व उसके परिजन विवाहिता पर अपने मायके से बाइक मांगने का दबाव डालने लगे. मांग पूरी नहीं हुई, तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इसी बीच पांच मई को ससुराल वालों ने उसके गले में रस्सी का फंदा डाल कर हत्या कर दी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतका के मायके वाले को दी. सूचना मिलते ही मृतका के दादा अन्य परिजन व रिश्तेदारों के साथ पहुंचे तथा विजयीपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास नजबुन खातून को घर से गिरफ्तार कर लिया. अकबर अंसारी के आवेदन पर पुलिस पति, ससुर, सास सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version