भीषण गर्मी से हर में बढ़ गये पावर फॉल्ट के मामले

भीषण गर्मी में जहां एक तरह एसी की डिमांड बढ़ गयी, तो दूसरी तरफ मई में लाइन फॉल्ट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हर साल एसी की बिक्री का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कंज्यूमर अपने कनेक्शन का लोड नहीं बढ़ाते हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:03 PM

गोपालगंज. भीषण गर्मी में जहां एक तरह एसी की डिमांड बढ़ गयी, तो दूसरी तरफ मई में लाइन फॉल्ट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हर साल एसी की बिक्री का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कंज्यूमर अपने कनेक्शन का लोड नहीं बढ़ाते हैं. इसके चलते आये दिन सप्लाइ पर भी असर पड़ रहा है और पावर कट का खामियाजा अन्य कंज्यूमरों को झेलना पड़ रहा है. एयर कंडीशन कंपनी कंपनी के लिए चैलेंज बनता जा रहा है. हर बार क्षमता वृद्धि के लिए कंज्यूमरों से अनुरोध करते हैं, लेकिन इसका भी फायदा नहीं नजर आ रहा है. बाजार में इन दिनों एसी की डिमांड बढ़ी है. इस बार एसी की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी. बिक्री भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुई है. दुकानदारों का कहना है कि डिमांड और ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने से इलेक्ट्राॅनिक आइटम के दाम भी 28 परसेंट बढ़ गये हैं. बाजार में जिस हिसाब से एसी की डिमांड बढ़ी है, इससे गर्मी के सीजन में विद्युत खपत बढ़ना आम है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए बिजली निगम बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि के साथ ट्रांसफाॅर्मरों का लोड बढ़ाने का काम करता है. इसके ठीक उलट, समस्या तब और बढ़ जाती है जब कंपनी के अनुमान से कहीं अधिक खपत होने से सिस्टम अधिभारित होने लगता है. कंपनी हर बार कंज्यूमर से अनुरोध करती रही है कि स्वीकृत से अधिक लोड की खपत है, तो लोड बढ़वा लें. बावजूद इसके निगम के इस अनुरोध का असर अधिकतर कंज्यूमर पर नहीं दिखता. बहरहाल, बिजली कंपनी स्वीकृति से अधिक बिजली खपत करने वाले हर वर्ग के कंज्यूमर का लोड बढ़ाने में जुटा है. गर्मी के साथ एसी-कूलर, फ्रिज समेत अन्य उपकरणों का उपयोग बढ़ जाता है. इससे संबंधित बिजली कंज्यूमर्स के स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली की खपत होती है, जिससे कंपनी को भारी राजस्व नुकसान के साथ गर्मी के दौरान लोड शेडिंग की समस्या उत्पन्न होती है. सीइ का कहना है कि इस ओर क्षेत्रवार जांच की जा रही है. इससे शहर और ग्रामीण में व्यवस्था दुरुस्त होगी स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने वालों पर भी लगाम लग सकेगी. शहर में बढ़ते लोड के कारण लो वोल्टेज की स्थिति काफी खराब रही. पंखे भी हिलते नजर आये. खासकर दोपहर में गर्मी ने ऐसा बेचैन किया कि लोग पंखा-कूलर के पास भी पसीना से भीगते नजर आये. बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता म इकबाल अंजुम ने बताया कि क्षेत्रवार जांच की जा रही है. इससे शहर और ग्रामीण में व्यवस्था दुरुस्त होगी. कंज्यूमर्स कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने वालों पर भी लगाम लग सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version