हथुआ बाजार में दुकानों पर चलेंगे बुलडोजर, हटाया जायेगा अतिक्रमण
हथुआ. हथुआ बाजार की दुकानों पर बुलडोजर चलाये जायेंगे. सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जायेगा.
हथुआ. हथुआ बाजार की दुकानों पर बुलडोजर चलाये जायेंगे. सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसको लेकर नगर प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. बाजार में अतिक्रमण खाली करने के लिए प्रचार-प्रसार कराया गया है. साथ ही हथुआ टैक्सी स्टैंड से लेकर आइटीआइ मोड़, जलेबिया मोड़ एवं थाना मोड़ तक के दुकानदारों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. साथ ही हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग पर आइटीआइ के पास कुछ अतिक्रमित दुकान को दुकानदार स्वयं खाली कर रहे हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से हथुआ में हड़कंप मचा हुआ है. नगर प्रशासन का कहना है कि सड़क के किनारे अतिक्रमण हो जाने के कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी. इसको लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
