हथुआ में नहीं जल रहे अलाव, लोग हैं ठंड से परेशान
हथुआ. हथुआ नगर पंचायत में ठंड को लेकर अलाव नहीं जलाया जा रहा है. इससे लोग ठंड से परेशान हैं.
हथुआ. हथुआ नगर पंचायत में ठंड को लेकर अलाव नहीं जलाया जा रहा है. इससे लोग ठंड से परेशान हैं. चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से राहगीर ठिठुरते नजर आ रहे हैं. लगभग 20 दिनों से पड़ रही कडाके की ठंड से लोग परेशान हैं. लेकिन नगर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. इससे नगरवासियों में आक्रोश है. वार्ड नंबर तीन के सतीश गिरि ने नगर प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने नप प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हथुआ नगर पंचायत में लोगों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है. यहां तक कि ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से नप प्रशासन की लापरवाही साफ झलक रही है. इस संबंध में नगर प्रशासन का कहना है कि चिह्नित जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
