कुसौंधी में भाजपा ने मनायी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
हथुआ. कुसौंधी बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वी जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
हथुआ. कुसौंधी बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वी जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार राय ने कहा कि देश को परमाणु संपन्न सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए देश हमेशा याद रखेगा. उनके मृदुभाषी व्यक्तित्व के कारण पक्ष के साथ साथ विपक्ष के द्वारा भी उन्हें उतना ही सम्मान दिया जाता था. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. इसलिए संपूर्ण राष्ट उन्हें अजातशत्रु के नाम से भी जानता है. देश में उन्हें हमेशा आदर्श राजनीतिज्ञ के रूप में जाना जायेगा. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता संतोष शर्मा, अमरेंद्र सिंह, बसंत साह, बलिंद्र राय, केशव राय,दिनेश दास, टनु मियां, हरेंद्र चौबे, अमरेश सिंह, अरविंद श्रीवास्तव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
