Video: बिहार के गोपालगंज में सरकारी अस्पताल में लगी आग, डॉक्टर चेंबर के सामान जलकर हुए राख

Video: बिहार के गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के चैंबर में अचानक आग लग गयी. फ्रिजर समेत कई सामान जलकर खाक हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 28, 2025 12:38 PM

बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ा हादसा होते- होते बचा. सोमवार अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह के चेंबर में रखे फ्रीजर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने की घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. हालांकि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. अस्पताल में मौजूद मरीज भी फौरन बाहर भाग निकले. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की बतायी जा रही. फायर मशीन से आग पर काबू पाया जा रहा. फ्रीज और अन्य सामानें जलकर राख हो गयी.