gopalganj news. मांझा सीएचसी में रात में एमबीबीएस डॉक्टर के गायब रहने का आरोप

रात में आयुर्वेदिक चिकित्सक के सहारे चलता है मांझा सीएचसी, जिला परिषद प्रतिनिधि ने सिविल सर्जन से की शिकायत

By Shashi Kant Kumar | December 14, 2025 7:08 PM

मांझा. सीएचसी मांझा में रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. आरोप है कि यहां पदस्थापित एमबीबीएस चिकित्सक रात की ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहते और उनकी जगह आयुर्वेदिक चिकित्सक के भरोसे अस्पताल संचालित किया जा रहा है. यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन शनिवार की रात एक घटना के बाद मामला सामने आया. बताया गया कि शनिवार की रात मांझा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य संख्या 23 के प्रतिनिधि संजीत कुमार चौबे के भतीजे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी मांझा लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात एमबीबीएस चिकित्सक अनुपस्थित मिले. उनकी जगह एक आयुर्वेदिक चिकित्सक मरीजों का उपचार कर रहे थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. सूत्रों के अनुसार, लगभग रोजाना रात में एमबीबीएस चिकित्सक अस्पताल में मौजूद नहीं रहते, जबकि कागजों में उनकी उपस्थिति दर्ज रहती है. स्थानीय निवासी अमरेश प्रसाद, रवि कुमार और विकास कुमार ने आरोप लगाया कि रात्रि ड्यूटी में एमबीबीएस डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद प्रतिनिधि संजीत कुमार चौबे ने सिविल सर्जन से लिखित शिकायत कर तत्काल सुधार की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है