हथुआ गांव में किराये के मकान में रह रहा युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

हथुआ. थाने के हथुआ गांव में किराये के मकान में रह रहे एक युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

By ASHOK MISHRA | December 17, 2025 5:59 PM

हथुआ. थाने के हथुआ गांव में किराये के मकान में रह रहे एक युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार के वार्ड नंबर 14 के कमल राम का पुत्र विकास कुमार बताया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन तथा एक लोहे का दाब बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने पुलिस बल के साथ हथुआ गांव के सरकारी चौक स्थित एक दो मंजिला मकान में छापेमारी की. वहां पुलिस को देख युवक छिपने लगा. पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली, तो उसकी कमर से एक देसी पिस्टल व मैगजीन तथा लोहे का दाब बरामद किया. बुधवार को हथुआ थाना परिसर में एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसलिए वह हथुआ में किराये के मकान में रहता था. गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास को खंगालने के लिए सीवान सहित जिले के विभिन्न थानों से संपर्क कर रही है. फिलहाल गिरफ्तार युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है