NH-28 पर हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

गोपालगंज : जिले के पथरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बोलेरो के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान घनश्याम सिंह और सविता देवी के रूप में की गयी है. दोनों दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 4:31 PM

गोपालगंज : जिले के पथरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बोलेरो के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान घनश्याम सिंह और सविता देवी के रूप में की गयी है. दोनों दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के जीवमपट्टी गांव के रहनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक बोलेरो तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पानी से भरेतालाब में पलट गयी. जिसमें दस फीट तक पानी भरा हुआ था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक जब तक उन्हें बचाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से यह लोग अपने घर दरभंगा जा रहे थे.