घर में घुसा नाले का पानी, लोगों की फजीहत

घर में घुसा नाले का पानी, लोगों की फजीहत मीरगंज . मीरगंज नगर के मरछिया चौक पर नाले का पानी घर में घुस जाने के कारण लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. चौके पर स्थित व्यवसायियों के घरों में नाले का पानी घरों में घुस गया है. जिसके बाद लोगांे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:02 PM

घर में घुसा नाले का पानी, लोगों की फजीहत मीरगंज . मीरगंज नगर के मरछिया चौक पर नाले का पानी घर में घुस जाने के कारण लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. चौके पर स्थित व्यवसायियों के घरों में नाले का पानी घरों में घुस गया है. जिसके बाद लोगांे ने नगर प्रशासन से गुहार लगायी है. स्थानीय निवासी अकबर मियां,तारीक अनवर आदि के घरों में नाले का पानी घुस गया है. वहीं मीठाई व्यवसायियों के दुकानों में भी नाले का पानी घुसने का सामाचार है. लोगों ने बताया कि दो सालों से नाले का सफाई नहीं हुई है जिसके कारण नाले जाम हो गये है. इस संबंध में नगर पंचायत में कई बार शिकायत की गयी. लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया.