वेतन नर्धिारण व सेवापुस्तिका संधारण प्राथमिकता
वेतन निर्धारण व सेवापुस्तिका संधारण प्राथमिकता डीपीओ स्थापना ने की बीइओ की समीक्षात्मक बैठक प्रखंडवार आवंटित किये गये कर्मी गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण तथा सेवापुस्तिका के संधारण का कार्य एवं दुर्गापूजा के पूर्व वेतन भुगतान विभाग की सर्वोच प्राथमिकता है. यह बात डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने सभी पीओ व बीइओ की समीक्षात्मक […]
वेतन निर्धारण व सेवापुस्तिका संधारण प्राथमिकता डीपीओ स्थापना ने की बीइओ की समीक्षात्मक बैठक प्रखंडवार आवंटित किये गये कर्मी गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण तथा सेवापुस्तिका के संधारण का कार्य एवं दुर्गापूजा के पूर्व वेतन भुगतान विभाग की सर्वोच प्राथमिकता है. यह बात डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने सभी पीओ व बीइओ की समीक्षात्मक बैठक में कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी नियोजन इकाइयों से नियोजित शिक्षकों के फोल्डर फाइल को संगृहीत कर उसे विजिलेंस में जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. विशेेष कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने को लेकर 18 तथा 20 अक्तूबर अवकाश का दिन होने के बावजूद कार्यालय खुले रहेंगे. डीपीओ स्थापना ने इसकी सूचना संबंधित कर्मियों को दे दी है.मौके पर पीओ कपिलदेव तिवारी, पीओ मनोज कुमार व बीइओ थे.
