हथुआ में 180 बोतल शराब बरामद, एक गिरफ्तार
हथुआ. थाने की अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर 180 बोतल शराब बरामद की है. वहीं बरी धनेश स्कूल के पास पुलिस ने छापेमारी कर 135 बोतल शराब बरामद की, जबकि धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गया.
हथुआ. थाने की अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर 180 बोतल शराब बरामद की है. वहीं बरी धनेश स्कूल के पास पुलिस ने छापेमारी कर 135 बोतल शराब बरामद की, जबकि धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. वहां पुलिस को देख धंधेबाज भागने में सफल हो गया. पुलिस ने जांच की, तो 135 बोतल शराब बरामद हुई. फरार धंधेबाज सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गांव का पिंटू यादव बताया गया है. वहीं चैनपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी की, जहां 45 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज हथुआ थाने के चैनपुर गांव के अंकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
