बिहार : गोपालगंज में पूर्व उपमुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज: बिहारकेगोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अफजल मोड़ फतेहपुर गांव के समीप अफजल मोड़ पर अपराधियों ने एक पूर्व उपमुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य किशोर घायल हो गया. मीरगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम संतोष कुमार राय (42) है जो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 6:50 PM

गोपालगंज: बिहारकेगोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अफजल मोड़ फतेहपुर गांव के समीप अफजल मोड़ पर अपराधियों ने एक पूर्व उपमुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य किशोर घायल हो गया. मीरगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम संतोष कुमार राय (42) है जो कि माझा गोसाई टोला पंचायत की पूर्व उपमुखिया शशि देवी के पुत्र हैं.

उन्होंने बताया कि इस गोलबारी में घायल नूरेन (10) की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. मुकेश ने बताया कि अपराधियों ने संतोष पर गोलीबारी सुबह करीब दस बजे उस समय की जब वह बाल कटवाने गये थे. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये. मुकेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.