पटना के कुख्यात कृष्णा और सौरभ पर चार्जशीट

गोपालगंज : चर्चित डॉ आलोक कुमार सुमन डकैती कांड में पुलिस ने बुधवार को पटना के कुख्यात दो अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने चार्जशीट दाखिल करने के बाद त्वरित सुनवाई कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. दोनों अपराधी राजधानी पटना के संपतचक थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2019 7:57 AM

गोपालगंज : चर्चित डॉ आलोक कुमार सुमन डकैती कांड में पुलिस ने बुधवार को पटना के कुख्यात दो अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने चार्जशीट दाखिल करने के बाद त्वरित सुनवाई कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.

दोनों अपराधी राजधानी पटना के संपतचक थाना क्षेत्र के संपतचक गांव के कृष्णा कुमार तथा बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सौरभ कुमार उर्फ बलिराम बताये गये हैं. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि इन दोनों अपराधियों की तस्वीर सीढ़ी लगाकर डकैती के लिए घर में घुसते हुए मिली थी. जांच में मामला सही पाया गया, जिनके विरुद्ध अंतिम चार्जशीट सौंपा गया. पुलिस ने अन्य 15 अपराधियों के विरुद्ध जांच जारी रखा है. इन अपराधियों की सुनवाई विभिन्न मामलों में अलग-अलग जिले की कोर्ट में चल रही है. इसके कारण वहां के मंडल कारा में शिफ्ट किया गया है.
पुलिस के मुताबिक अंकेश कुमार उर्फ माइकल, सुबोध कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, छोटू उर्फ प्रशांत कुमार, अमर उर्फ अमन महतो, सौरभ कुमार उर्फ बलिराम, विक्रम उर्फ योगेंद्र महतो, बिल्लू उर्फ सुरेंद्र महतो, सुनील सिंह उर्फ ड्राइवर, गौतम राम, बिद्ला उर्फ कौशल, शैलेंद्र सिंह, सोनार राकेश सेठी, विजय कुमार, अनिल कुमार, मनू कुमार व विशाल कुमार के विरुद्ध चार्जशीट की तैयारी चल रही है.
क्या है पूरा मामला
शहर के थावे रोड स्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सुमन व सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर कुमार के घर पर सात जून 2018 की रात में हथियार से लैस डकैतों ने धावा बोल दिया था.
डॉक्टर समेत पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाइसेंसी रिवॉल्वर व 20 कारतूस समेत 30 लाख की संपत्ति लूट ली थी. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व पटना में छापेमारी कर डकैतों को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version