चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर गिर पड़ा पेड़, फिर…

गोपालगंज / भाटपाररानी : गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर भाटपार रानी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा रेलवे ढाला के समीप इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन और रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया. इससे रेल परिचालन ठप हो गया. रेल कर्मचारियों और ग्रामीणों के प्रयास से गिरे पेड़ को हटाया जा सका. इसके बाद रेल परिचालन बहाल हो सका. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2019 3:38 PM

गोपालगंज / भाटपाररानी : गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर भाटपार रानी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा रेलवे ढाला के समीप इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन और रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया. इससे रेल परिचालन ठप हो गया. रेल कर्मचारियों और ग्रामीणों के प्रयास से गिरे पेड़ को हटाया जा सका. इसके बाद रेल परिचालन बहाल हो सका. इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी को सरकारी बंगला खाली करने का दिया आदेश, 50 हजार का लगाया जुर्माना

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात से बदले मौसम और तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शुक्रवार की सुबह छपरा से गोरखपुर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 बजकर 16 मिनट पर भाटपार रानी रेलवे स्टेशन से अगले स्टेशन के लिए खुली. अभी वह विशुनपुरा रेलवे ढाला के समीप पहुंची थी कि अचानक तेज हवा के थपेड़े के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन और रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ गिर गया. ट्रेन के तेज नहीं होने के कारण चालक ने ब्रेक लगा कर ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया. चालक के अचानक ब्रेक लेने के कारण यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. तेज आवाज सुन कर यात्री सहम गये. कुछ लोग ट्रेन के रुकते ही किसी अनहोनी की आशंका में ट्रेन से नीचे उतर गये.

यह भी पढ़ें :गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, ममता बनर्जी की तुलना…, देखें वीडियो

इधर, लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन की गति तेज होती, तो बड़े रेल हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. घटना की सूचना ट्रेन चालक ने तुरंत स्टेशन मास्टर को दी. सूचना मिलने पर रेल कर्मचारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों और ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर हटाया. इसके बाद 9 बजकर 57 मिनट पर रेल परिचलन शुरू हो सका. इस बाबत स्टेशन मास्टर भाटपार रानी राकेश विशाल ने कहा कि पेड़ गिरने से अप लाइन केवल प्रभावित रही है. पेड़ हटाकर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version