चुनावी पिच पर भिड़ेंगे 11 प्रत्याशी, रोचक मुकाबला होने के आसार

लोकसभा चुनाव में गोपालगंज सीट के चुनावी पिच पर 11 प्रत्याशी आपस में भिड़ेंगे. मैदान से एक भी उम्मीदवार पीछे नहीं हटे. अब चुनाव रोचक होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 10:17 PM

गोपालगंज.

लोकसभा चुनाव में गोपालगंज सीट के चुनावी पिच पर 11 प्रत्याशी आपस में भिड़ेंगे. मैदान से एक भी उम्मीदवार पीछे नहीं हटे. अब चुनाव रोचक होने की उम्मीद है. गुरुवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी. किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने बताया कि 17-गोपालगंज सुरक्षित सीट को लेकर गत 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई. नामांकन का समापन छह मई को हुआ. नामांकन पत्रों की जांच सात मई को हुई. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि नौ मई निर्धारित की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम निर्धारित समय 11 बजे से लेकर तीन बजे तक अपने कार्यालय कक्ष में जमे रहे लेकिन किसी भी प्रत्याशी के द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया. अब गोपालगंज से चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी भिड़ेंगे. इनमें सात प्रत्याशी विभिन्न राजनैतिक दलों से हैं, तो चार प्रत्याशी निर्दलीय हैं. इन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव चिह्न दिया जायेगा. डीएम ने बताया कि प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न को निर्धारित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के अनुमति को लेकर भेजा गया है. आयोग से अनुमति मिलने के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मुहैया करा दिया जायेगा. गोपालगंज के 11 प्रत्याशी शुक्रवार से अपना चुनाव चिह्न लेकर वोटरों के बीच वोट मांगने जायेंगे. प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों में भी काफी उत्साह है. वे अपने प्रत्याशियों के सामाजिक कार्यों की बदौलत वोटरों से वोट मांगेंगे. 17- गोपालगंज लोकसभा सीट से इन प्रत्याशियों की दावेदारी होगी. इनमें भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, निर्दलीय सत्येंद्र बैठा, जदयू से डॉ आलोक कुमार सुमन, गण सुरक्षा पार्टी से राम कुमार मांझी, विकासशील इंसान पार्टी से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी से सुजीत कुमार राम, निर्दलीय भोला हरिजन, एआइएमआइएम से दीनानाथ मांझी, निर्दलीय नमी राम और निर्दलीय अनिल राम मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version