गोपालगंज उपचुनाव में ‍BJP को मिला 41.6 प्रतिशत वोट, ओवैसी सहित अन्य पार्टियों को कितना मिला वोट

गोपालगंज उपचुनाव में BJP को मिला 41.6 प्रतिशत वोट मिली है. वहीं औवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 7.25 फीसदी वोट मिले. राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद बीजेपी प्रत्याशी कुसुम कुमार से केवल 1.07 प्रतिशत वोटों से हारे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 6, 2022 4:50 PM

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में अधिकतर मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार को वोट किया है. गोपालगंज के कुल 331469 वोटरों में 168396 वोटरों ने मतदान किया था. जिसमें सबसे अधिक 70053 वोटरों ने भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी को वोट किया है, जबकि राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 वोट मिले हैं. वहीं एआइएमआइएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 12214 वोट मिले. पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव को 8854 वोट मिले.

2170 वोटरों को नहीं पसंद आया कोई प्रत्याशी

गोपालगंज के 1.68 लाख वोटरों में से 2170 मतदाता ऐसे भी थे. जिन्हें गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में नौ प्रत्याशियों में कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया. 2170 मतदाताओं ने नोटा को मत देकर अपनी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.

तेजस्वी की मामी भी नहीं बचा सकी साख

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में मामा साधु यादव व भांजे तेजस्वी यादव की लड़ाई की मीडिया के साथ लोगों में भी खूब चर्चा थी. सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के उम्मीदवार के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता थे, तो पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव की पार्टी बसपा ने उनकी पत्नी इंदिरा यादव को अपना प्रत्याशी बना चुनाव मैदान में उतारा था. एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई में भले ही मोहन प्रसाद गुप्ता व इंदिरा यादव सामने थे. लेकिन, वोटरों के अलावा दूसरे लोगों की चर्चा के केंद्र बिंदु में मामा साधु यादव व भांजे तेजस्वी यादव ही थे. इनके टशन के बीच वोटों की सेंधमारी की भी खूब चर्चा थी. परिणाम आया, तो जहां भांजे तेजस्वी को अपनी पार्टी के उम्मीदवार की हार के कारण निराशा हुई, तो मामा साधु भी पत्नी को जीता नहीं सके.

प्रत्याशी का नाम कितना मिला वोट पार्टी जीत का अंतर

कुसुम देवी 70053 भाजपा – 1794

मोहन प्रसाद गुप्ता 68259 राजद

अब्दुल सलाम 12214 एआइएमआइएम

इंदिरा यादव 8854 बसपा

नोटा 2170 कोई पार्टी नहीं

संजय कुमार प्रसाद 1964 प्रगतिशील समाज पार्टी

जगमोहन महतो 1805 जन जनवादी पार्टी

विनय कुमार राय 1593 निर्दलीय

मोतीलाल प्रसाद 902 भारतीय बहुजन कांग्रेस

प्रमोद कुमार 582 राष्ट्रीय संभावना पार्टी

कुल पड़े वोट 168396

Next Article

Exit mobile version