सीयूएसबी की लीगल ऐड क्लिनिक में अपनी शिकायत दे सकते हैं ग्रामीण

सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लिनिक के द्वारा धनी बिगहा गांव में एक निशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 1, 2025 7:25 PM

गया.

सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लिनिक के द्वारा धनी बिगहा गांव में एक निशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि एसएलजी के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार की देखरेख में लीगल ऐड क्लिनिक के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार, सह-समन्वयक डॉ आनंद प्रकाश नारायण और डॉ चंदना सुबा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया. क्लिनिक के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार ने निशुल्क विधिक सहायता के बारे में ग्रामीणों को बताया कि कौन-कौन व्यक्ति निशुल्क विधिक सहायता के पात्र हैं. जिसमें की मुख्यतः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, महिलाएं, बच्चे, वृद्ध, प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों, दिव्यांगजन शामिल हैं. उन्होंने ग्रामीणों को यह भी बताया कि कानून का पालन सभी को करना चाहिए. इस आयोजन में आदर्श, अंजलि राय, आर्या यादव, अनुष्का आनंद, अनिरुद्ध कुमार, बाबुल, चाहत प्रिया, शिवांगी, रामानंद रमन, राशि अभिलाषा, रवि शर्मा, ऋषिकेश मौर्य, सर्वज्ञ नंद शर्मा, सुशांत सिंह, उत्सव कुमार और निखिल सिंह ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है