Gaya News : मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण

Gaya News : बिहार पंचायत राज विभाग द्वारा शुक्रवार को बिपार्ड, गया में पंचायती राज पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

By PRANJAL PANDEY | May 23, 2025 10:20 PM
an image

गया जी. बिहार पंचायत राज विभाग द्वारा शुक्रवार को बिपार्ड, गया में पंचायती राज पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में मनरेगा आयुक्त सह जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रतिभागियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों, योजनाओं के प्रमुख हितधारकों, अनुमेय कार्यों तथा ग्राम पंचायतों में निर्मित किये जा रहे खेल मैदानों की विस्तृत जानकारी साझा की. इसके साथ ही, उन्होंने जीविका के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों, सांगठनिक ढांचे, संस्थागत आधारभूत संरचनाओं और वित्तीय समावेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला. श्रीमती शर्मा ने जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे नवोन्मेषी प्रयासों का प्रस्तुतिकरण भी किया, जिससे प्रतिभागियों को प्रेरणा मिली. प्रशिक्षण सत्र के उपरांत वे पंचायत रोजगार सेवकों के लिए चल रहे क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शामिल हुईं, जहां उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें मनरेगा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version