Gaya News : शेरघाटी कोर्ट में तंबाकू का सेवन न करने की ली शपथ

Gaya News : अपर सत्र न्यायाधीश लवकुश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PRANJAL PANDEY | May 31, 2025 10:52 PM

शेरघाटी. अपर सत्र न्यायाधीश लवकुश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली गयी और अपने अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित किया. शेरघाटी के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अमरजीत कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ जावेद अहमद खान, एसीजेएम प्रथम प्रीति कुमारी, एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार, मुंसिफ कुमार शिवम एवम प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कल्पना कुमारी एवम आशीष कुमार सिंह के अलावे कोर्ट नाजिर अनूप कुमार, शशि सिंह, मनीष प्रकाश, महबूब आलम एवम समस्त न्यायालय कर्मी एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों इत्यादि लोग उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है