चेई गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत
रहा मुख्य मार्ग से चेइ होते हुए चंडी स्थान तक जानेवाली सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई थी.
गुरुआ. भुरहा मुख्य मार्ग से चेइ होते हुए चंडी स्थान तक जानेवाली सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई थी. जगह-जगह बड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसी बीच चेई गांव के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पहल करते हुए श्रमदान के माध्यम से सड़क की मरम्मत कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने सामूहिक सहयोग से गड्ढों को भरकर सड़क को चलने योग्य बनाया. इस श्रमदान में यदुनंदन दास, प्रशांत कुमार, जीतु शर्मा, गणेश चौधरी, नीतीश चौधरी और राजीव कुमार बेला सहित अन्य लोग शामिल रहे. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गयी थी, इसलिए स्थानीय लोग मजबूरन खुद आगे आये. उन्होंने प्रशासन से सड़क की समुचित और शीघ्र मरम्मत कराने की मांग भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
