प्रेक्षकों की टीम पहुंची गुरुआ, कई बूथों का किया संयुक्त निरीक्षण
अधिकारियों ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा
अधिकारियों ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा प्रतिनिधि, गुरुआ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुआ प्रखंड में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सोमवार को सामान्य पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय और पुलिस पर्यवेक्षक आनंद प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से नगवा, जोगिया, जयपुर समेत दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी, पहुंच मार्ग और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान बीडीओ मो. सद्दाम हुसैन, सीओ मो अतहर जमील, थानाध्यक्ष मनेश कुमार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि चुनाव कार्य से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं. इस दौरान अधिकारियों ने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की भी समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान में भाग लेने की अपील की. प्रशासन की इस सक्रियता से क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद मजबूत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
