मानपुर से 47 लोगों के हथियार के लाइसेंस का नहीं हुआ सत्यापन, अनुज्ञप्ति रद्द करने की चल रही प्रक्रिया

सरकारी आदेश के अनुसार चुनाव को देखते हुए संबंधित लोगों को हथियार जमा करने पर सूचना पहले से ही दे दी गयी थी.

By KANCHAN KR SINHA | November 2, 2025 7:31 PM

मानपुर.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिलों में लाइसेंसी हथियार संबंधित थानाें में जमा करने का सख्त निर्देश जारी किया है. इसमें मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाने से 45 लाइसेंसी हथियारों व बुनियादगंज थाने से दो लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन नहीं कराने व जमा नहीं करने पर जिला प्रशासन को हथियार के लाइसेंस कैंसिल करने को लेकर पत्राचार किया गया है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइसेंसियों की संख्या 209 है. इसमें अब तक 160 हथियार ही थाने में जमा किया गया. वहीं, बुनियादगंज थाना क्षेत्र में 33 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बुनियादगंज में 33 में 30 लोगों ने अपना लाइसेंसी हथियार जमा कर दिया और एक लाइसेंस धारक सुरक्षा गार्ड का काम करता है. उसने जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हथियार नहीं जमा करने की अपील कर चुका है. शेष दो लोगों ने लाइसेंस सत्यापन के साथ हथियार जमा नहीं किया तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन को पत्राचार किया गया है. गौरतलब है कि सरकारी आदेश के अनुसार चुनाव को देखते हुए संबंधित लोगों को हथियार जमा करने पर सूचना पहले से ही दे दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है