नल-जल के लिए आवंटित जमीन पर अतिक्रमण को सीओ ने हटवाया

प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोगों के घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए नल जल का कार्य के वार्डों में चल रहा है. तो कई वार्डो में इस योजना को प्रारंभ किया जा रहा है. इस योजना के लिए अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन पर कार्य के लिए एनओसी भी दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 28, 2020 4:29 AM

चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोगों के घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए नल जल का कार्य के वार्डों में चल रहा है. तो कई वार्डो में इस योजना को प्रारंभ किया जा रहा है. इस योजना के लिए अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन पर कार्य के लिए एनओसी भी दिया गया है. लेकिन लोगों द्वारा नल जल के लिए आवंटित जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. जिससे यहां नल जल का कार्य प्रारंभ करने में काफी परेशानी हो रही थी. इसको लेकर पीएचइडी विभाग द्वारा अंचल कार्यालय में इसकी शिकायत की गयी.

इसके बाद अंचलाधिकरी गोविंदपुर व चैनपुर के दो स्थानों पर, हाटा, बिरमानपुर के तीन स्थानों का निरीक्षण कर सभी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए पीएचइडी को कार्य प्रारंभ करने को कहा गया. सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हाटा के वार्ड पांच, चैनपुर के वार्ड ग्यारह व दस, बिउर मानपुर के तीन वार्डों में एवं उदयरामपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव में चयनित स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए नल जल योजना का कार्य प्रारंभ कराने हेतु पीएचइडी विभाग को मौके पर ही हस्तगत करा दिया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नल जल के लिए जमीन आवंटन कराया गया था. लेकिन कार्य में देरी के कारण ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसे अब अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version