जिले में एक महीने में 210 शिक्षकों का कटा वेतन

गया जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कवायद की जा रही है. इसके तहत विभाग के निर्देश के आलोक में प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है. इसमें अफसरों के साथ शिक्षा विभाग के कर्मी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:02 PM

गया. गया जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कवायद की जा रही है. इसके तहत विभाग के निर्देश के आलोक में प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है. इसमें अफसरों के साथ शिक्षा विभाग के कर्मी शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है. अप्रैल में विभाग द्वारा करीब 210 शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन में कटौती का आदेश दिया गया है. ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत संचालित की जा रही दो घंटे की विशेष कक्षा के क्रियान्वयन को लेकर भी निरीक्षण किया जा रहा है. इनमें कई शिक्षक शिक्षिकाएं ऐसे हैं जिनका निरीक्षण के दौरान कई बार वेतन कटौती का आदेश दिया गया है. स्पेशल क्लास की मॉनीटरिंग को लेकर शिक्षा विभाग के अफसरों सहित अन्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है. स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने पर अप्रैल में शिक्षा विभाग के जूनियर इंजीनियर सहित करीब 33 कर्मियों का भी एक दिन का वेतन कटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version