क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस कराने के नाम पर उड़ाये 2.76 लाख रुपये

कॉल करनेवाले ने अपना परिचय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के कर्मचारी के रूप दिया

By KANCHAN KR SINHA | November 2, 2025 6:43 PM

मुख्य संवाददाता, गया जी स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस होने की बात बता कर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मुफस्सिल थाने के जनकपुर-भद्रकाली नगर मुहल्ले के रहनेवाले संजीव कुमार को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 276944 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित संजीव के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आया. कॉल करनेवाले ने अपना परिचय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के कर्मचारी के रूप दिया और कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड को हेल्थ इंश्योरेंस से जोड़ दिया गया है. अगर हेल्थ इंश्योरेंस नहीं चाहते हैं, तो उनके कई प्रकार की जानकारी ली. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से पहली बार में 21998 रुपये, दूसरी बार में एक लाख 55 हजार रुपये और तीसरी बार में 99944 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है