समय पर रिटर्न दाखिल करने के दिये सुझाव

व्यापारियों के साथ सेल्स टैक्स की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:13 PM

व्यापारियों के साथ सेल्स टैक्स की बैठक आयोजित फोटो- गया- बैठक में शामिल सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से जुड़े व्यापारी संवाददाता, गया मगध प्रमंडल वाणिज्य कर कार्यालय में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व विभाग के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को आयोजित बैठक में मगध प्रमंडल के अपर राज्य कर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने व्यापारियों को समय पर रिटर्न दाखिल करने का सुझाव दिया है. बैठक में श्री कुमार ने बताया कि जीएसटी प्रावधानों के अनुसार जीएसटीआर एक दाखिल करने का निर्धारित समय प्रत्येक माह की 11 तारीख है, लेकिन विभिन्न कारणों से अधिकतर व्यापारी निर्धारित समय से रिटर्न फाइल नहीं करते हैं. इसके कारण अन्य जीएसटी पोर्टल पर उनका रिटर्न शो नहीं होता है और यहां के व्यापारियों समेत विभाग की भी बदनामी होती है. उन्होंने बताया कि बहुत से व्यापारी ऐसे हैं, जो शून्य रिटर्न दाखिल करते हैं. यदि वे भी समय से अपना रिटर्न दाखिल करें, तो डाटा में कुछ सुधार दिखेगा. उन्होंने बताया कि शून्य रिटर्न दाखिल करने वाले एसएमएस की सहायता से भी अल्पावधि में रिटर्न फाइल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पूरा माल टैक्स भुगतान कर मंगाने वाले व्यापारी बिल से बिक्री करें या फिर ग्राहकों की पूरी पहचान दें, तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. ट्रांसपोर्ट की लोकल व बाहर से जाने आने वाली गाड़ियों की जांच के संबंध में बताया गया कि औचक निरीक्षण का कार्यक्रम अनियमितताओं की जानकारी के बाद ही शुरू किया गया है. नियमानुसार पेनाल्टी लगायी जा रही है. गाड़ियों के डिटेंशन के संबंध में जानकारी मिली कि पहले गाड़ियों का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं होता था, अब यह आवश्यक हो गया है. वन टाइम सेटलमेंट की स्कीम का लाभ लें व्यापारी उन्होंने बताया कि वैट के समय का बकाया काफी व्यापारियों के यहां है, जिस पर ब्याज भी बढ़ रहा है. वन टाइम सेटलमेंट की स्कीम चल रही है, जिसका लाभ व्यापारी ले सकते हैं. बैठक में उन्होंने मौजूद व्यापारियों को हर संभव सहायता व सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. बैठक में चैंबर अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल, महासचिव सुनील कुमार, डॉ अनूप केडिया, आलोक नंदन, राजेश झुनझुनवाला, उमेश कुमार गुप्ता, धीरज जैन, अभिषेक भारद्वाज, शिव अग्रवाल, अनिल कुमार, अमित कुमार,बीरेंद्र प्रसाद, राजेश सिंघानिया, प्रेम नारायण प्रसाद व कई अन्य व्यापारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version