पितृपक्ष के दौरान 30 हजार तीर्थयात्रियों को गया जंक्शन पर आरपीएफ ने की मदद

गया रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा में आरपीएफ, मेरी सहेली टीम, रेलवे अधिकारी और रेल कर्मचारी सक्रिय रहे.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 21, 2025 7:06 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा में आरपीएफ, मेरी सहेली टीम, रेलवे अधिकारी और रेल कर्मचारी सक्रिय रहे. मेले में बाहर से आए लगभग 30 हजार तीर्थयात्रियों की मदद की गयी. आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में सहायता प्रदान की. इसके अलावा, ओवरब्रिज पर चढ़ने-उतरने और सीट तक बैठाने में भी यात्रियों की मदद की गयी. इस संबंध में आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी. राज ने बताया कि बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए आरपीएफ की टीम हमेशा तत्पर है. समापन के दिन प्लेटफॉर्म नंबर एक से सात तक यात्रियों की मदद की गयी. ट्रेन में चढ़ने-उतरने से लेकर सीट पर बैठाने तक सभी गतिविधियों की देखरेख आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है