इंसेक्ट जेनेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को इंसेक्ट जेनेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो एसपी शाही व कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार द्वारा किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | March 29, 2025 8:01 PM

बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को इंसेक्ट जेनेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो एसपी शाही व कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार द्वारा किया गया. यह महत्वपूर्ण पुस्तक प्रो सिद्धनाथ प्रसाद यादव दीन के नेतृत्व में संपादित की गयी है. यह पुस्तक कीट विज्ञान के नये आयामों को समर्पित 31 अध्यायों पर आधारित है. इसे प्रो सिद्धनाथ प्रसाद यादव दीन के साथ गया कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद राशिद नईम, एस एस कॉलेज टिकारी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजकुमार, एस एस वाई कॉलेज गया की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुष्पा कुमारी एवं शोधार्थी मोहम्मद दानिश मसरूर के संयुक्त संपादन में प्रकाशित किया गया है. पुस्तक विमोचन समारोह में अन्य अध्याय लेखक पूनम सिंह, नाजिया हसन, फरहत यासमीन, अभिषेक दास के साथ विभाग के प्रतिष्ठित प्रोफेसर आभा कुमारी, डॉ एल के तरुण सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. कुलपति प्रो एसपी शाही ने प्रो सिद्धनाथ प्रसाद यादव एवं उनके नेतृत्व में कार्य कर रहे पूरे समूह के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय एवं जंतु विज्ञान विभाग को आगे बढ़ाने और उत्पादक शोध करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है