शिक्षा व शोध के क्षेत्र में नैतिक व मानवीय मूल्यों का भी महत्व

शिक्षक शिक्षा विभाग के सहयोग से 'रीसेंट एडवांसमेंट इन सोशल साइंस रिसर्च' विषय पर आयोजित अंतःविषय रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 3, 2025 7:47 PM

बोधगया.

सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय में संचालित मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) द्वारा शिक्षक शिक्षा विभाग के सहयोग से ”रीसेंट एडवांसमेंट इन सोशल साइंस रिसर्च” विषय पर आयोजित अंतःविषय रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की एमएमटीटीसी योजना के अंतर्गत आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में देश के उच्च शिक्षा संस्थानों और उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न संस्थानों से 18 राज्यों से 55 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रो रविकांत के नेतृत्व में एमएमटीसी, सीयूएसबी के निदेशक और कार्यक्रम समन्वयक डॉ तरुण कुमार त्यागी ने डॉ नृपेंद्र वीर सिंह के सहयोग से सुचारू रूप से कार्यक्रम का संचालन किया. डॉ तरुण कुमार त्यागी ने कार्यक्रम का विस्तृत परिचय दिया तथा अंतःविषय पुनश्चर्या पाठ्यक्रम कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और 12 दिनों में आयोजित 48 व्याख्यानों के विषयों को भी रेखांकित किया. मुख्य अतिथि आइयूसीटीइ, बीएचयू वाराणसी के निदेशक प्रो प्रेम नारायण सिंह ने कहा कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी अधिकांश ज्ञान अकादमिक शोध एवं उच्च शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग है. ज्ञान का सृजन एवं परिष्कार सतत प्रक्रिया का अभिन्न अंग है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो रवि कांत ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सामाजिक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्र बेहतर मानव समाज की नींव हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो मसूद हुसैन सिद्दीकी ने फैक्टोरियल एनालिसिस पर व्याख्यान देते हुए बताया कि यह एक शक्तिशाली सांख्यिकीय तकनीक है जिसका उपयोग चरों के बीच अंतर्निहित संबंधों की पहचान करने के लिए किया जाता है. पश्चिम बंगाल के वर्धमान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो विश्वजीत घोष ने शोध में मिश्रित विधि दृष्टिकोण के महत्व और प्रयोज्यता पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम का समापन डॉ नृपेंद्र वीर सिंह द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है