सीपीएम ने आमस प्रखंड में ग्रामीण समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले शनिवार को आमस प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 20, 2025 8:32 PM

आमस. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले शनिवार को आमस प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. जिला कमेटी के सदस्य रामवृक्ष प्रसाद, अजय वर्मा और परवेज अहमद की अगुआई में आयोजित सभा में भूमिहीनों के बासगीत पर्चा, किसानों के लिए खाद, बीज और सिंचाई, मजदूरों को उचित मजदूरी, पलायन रोकने व शेरघाटी को जिला घोषित करने जैसी मांगें उठाई गयीं. पार्टी के वरिष्ठ सदस्य दीपक सिंह, नगीना पावन, लालदेव मांझी, द्वारिका प्रसाद, देवकांत और तनवीर आलम ने भी प्रखंड की समस्याओं को उजागर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है