इवीएम को पीठासीन पदाधिकारी सीधे बूथ तक ले जायेंगे

अंतिम चरण में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गया जिला के अतरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने वाला है. खिजरसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के मीटिंग हॉल में बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:23 PM

गया. लोकसभा चुनाव एक जून को सातवें व अंतिम चरण में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गया जिला के अतरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने वाला है. खिजरसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के मीटिंग हॉल में बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र व इवीएम संबंधित क्या-क्या काम करना है, उसे स्पष्टता से समझ लें. सभी प्रजाइडिंग (पीठासीन) अफसर को इवीएम दी जायेगी. सभी मशीन को अपने साथ सीधे तौर पर मतदान केंद्र या कलस्टर प्वाइंट पर ले जायेंगे. मतदान समाप्ति के बाद प्रजाइडिंग अफसर इवीएम को सीधे स्ट्रांग रूम (जहानाबाद) लायेंगे. 30 मई को पार्टी मिलान किया जाना है. गया इंजीनियरिंग कॉलेज, खिजरसराय में ही पार्टी मिलान होगा. इसके अलावा सभी मतदान कर्मियों को इवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी, ताकि कोई कर्मी कुछ भूल गये, तो उनकी डाउट को क्लियर किया जा सके. वाहन भी डिस्पैच सेंटर से सेक्टर वार लगे रहेंगे. सेक्टर बार बने बूथ के लिए सीधे मतदान कर्मी पूरी टीम के साथ संबंधित बूथ या कलस्टर प्वाइंट पर रवाना होंगे. हर सेक्टर पदाधिकारी के पास रिजर्व में इवीएम रखी जायेगी, ताकि किसी भी बूथ पर अचानक कोई इवीएम खराब होने से तुरंत रिप्लेस कराया जा सके. इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर भी टैग किये गये हैं, जिससे कोई भी तकनीकी खराबी किसी बूथ से प्राप्त होने पर उसे तुरंत समाधान करवाया जा सके. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मॉक पोल के दौरान सीयू खराब रहता है, तो सीयू को तुरंत बदलना होगा. मतदान शुरू होने के बाद यदि सीयू खराब होता है, तो पूरी सेट को बदलना होगा. मॉकपोल के बाद सीआरसी जरूर दबायें. अतरी विधानसभा के 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था रखी जा रही है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अभी से लेकर मतदान तक हर दिन अपने क्षेत्र के विधि व्यवस्था संबंधित खैरियत रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवायेंगे. सभी मतदान केंद्रों का निश्चित तौर भी विजिट करें. इसमें कोई कोताही नही बरतें. मतदान केंद्र के आस-पास ग्रामीणों/ मतदाताओं से बातचीत करते रहें. पूर्व से चिह्नित वल्नरेबल बूथ / टोला पर विशेष नजर रखें. मतदान में संभावित व्यवधान डालने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर नियम अनुसार कार्रवाई करें. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पर्ची ( वोटर्स स्लिप) नहीं रहने पर भी पात्र 13 दस्तावेज (आइडी) में से कोई भी एक दस्तावेज को देख कर मतदान करने दिया जायेगा. वोटर स्लिप के अभाव में कोई मतदाता बिना मतदान के वापस नही लौटे, इसे पूरी तरह सुनिश्चित करना होगा. वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि अतरी विधानसभा में पूर्व में भी चुनाव के दौरान छिटपुट घटनाएं हुई हैं, उसे लेकर वर्तमान समय में क्या स्थिति है उन क्षेत्रों का. उसका सभी थानाध्यक्ष आकलन कर लें व उन स्थानों पर विशेष अलर्ट बरतें. पूरी निष्पक्ष एवं तत्परता के साथ चुनाव कार्य संपन्न करवायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version