दशहरे को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रोशनगंज पुलिस ने दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 27, 2025 7:39 PM

बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ हुआ जो चौगायी, बालासोत, कोयरी बिगहा, जमुआरा कला, मझौलिया, बैताल, मंजरी खुर्द, परसाचुआं सहित विभिन्न गांवों में पहुंचा. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा मनाने को लेकर लोगों से अपील की गयी. ग्रामीणों से जगह-जगह पर रुक कर त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. इस मौके पर कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है