पुलिस ने फरार आरोपित के घर पर चिपकाया इश्तेहार

छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला के नामजद अभियुक्त के घर पर चाकंद थाने की पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 30, 2025 7:48 PM

बेलागंज. छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला के नामजद अभियुक्त के घर पर चाकंद थाने की पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि चाकंद थाना कांड संख्या 179/24 के नामजद आरोपित मेहरबानपुर गांव निवासी राजू यादव के पुत्र पंकज कुमार के खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का समन जारी किया गया है. पंकज कुमार एक वर्ष पूर्व छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किये जाने का मुख्य नामजद आरोपित है, जो पिछले एक साल से फरार चल रहा है. मंगलवार को उक्त आरोपित के घर चाकंद थानाध्यक्ष ने उसके घर जा कर विधिवत गवाहों के समक्ष अभियुक्त के भाई रवि कुमार और चाचा सुरेंद्र यादव के समक्ष इश्तेहार चिपकाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है