पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के साथ ही पीजी की पढ़ाई होने वाले कॉलेजों में सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खोल दिया गया है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | March 19, 2025 9:10 PM

बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के साथ ही पीजी की पढ़ाई होने वाले कॉलेजों में सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खोल दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च तक तय किया गया है. एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने बताया कि वैसे छात्र जो सत्र 2024-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि नामांकन को इच्छुक छात्र- छात्राएं मगध विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है