प्रेक्षक ने किया इवीएम कमीशनिंग का निरीक्षण

प्रेक्षक ने किया इवीएम कमीशनिंग का निरीक्षण

By KANCHAN KR SINHA | November 3, 2025 7:04 PM

मुख्य संवाददाता, गया जी. बोधगया विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक ने मगध यूनिवर्सिटी बोधगया में आयोजित इवीएम कमीशनिंग के प्रथम सत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संपूर्ण प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित अभियंताओं, निर्वाचन कर्मियों एवं संबंधित अधिकारियों से मशीनों की जांच, सीलिंग तथा लॉजिस्टिक व्यवस्था के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत संवेदनशील एवं पारदर्शिता से जुड़ी प्रक्रिया है. प्रत्येक चरण में सावधानी व निष्पक्षता बनाये रखना आवश्यक है. उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वह निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें, ताकि मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके. इस अवसर पर निर्वाचन प्रेक्षक ने यह भी कहा कि मतदान दिवस पर अधिक-से-अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से चलाया जाये, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है