नक्सलियों ने सड़क के काम लगे रोड रोलर को फूंका

जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर में मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने जला दिया़ घटनास्थल पर नक्सलियों ने भारत निर्माण सेना के मुखिया बाबा यादव के नाम का पर्चा छोड़ा है़

By Prabhat Khabar | May 7, 2020 6:31 AM

डुमरिया (गया) : जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर में मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने जला दिया़ घटनास्थल पर नक्सलियों ने भारत निर्माण सेना के मुखिया बाबा यादव के नाम का पर्चा छोड़ा है़ पुलिस ने पर्चे को जब्त कर लिया है. गया के शिव कल्याणी कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क का निर्माण कर रही है़ घटनास्थल पर कथित नक्सली संगठन के गिराये पर्चे में लिखा गया है कि रोड में कार्य लगने के दौरान मुंशी के माध्यम से ठेकेदार से लेवी की मांग की गयी थी.

पुलिस व दलाल के चक्कर में आकर लेवी नहीं देने के कारण घटना काे अंजाम दिया गया. वन रक्षकों पर हमला कर छुड़ायी जेसीबीरजौली (नवादा). रजौली थाना क्षेत्र की सवैया टांड़ पंचायत के सिमरातरी जंगल में चल रहे अवैध अबरक खनन में माफियाओं के खिलाफ बुधवार को एसटीएफ शशि भूषण प्रसाद व एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी.

इसमें धंधेबाजों व महिलाओं ने सामने से हमला कर जेसीबी को छुड़ा लिया. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गयी अधिकारियों की टीम, रेंजर व वनरक्षकों पर माफियाओं व औरतों ने पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में वन विभाग के कर्मचारी चोटिल हुए.

Next Article

Exit mobile version