60 वर्षीया महिला से छेड़खानी, दांत से काटकर किया घायल

गांव में शादी के भोज से लौटने के दौरान घटना

By PANCHDEV KUMAR | May 18, 2025 10:22 PM

मोहड़ा. अतरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 60 वर्षीय महिला से छेड़खानी की गंभीर घटना सामने आयी है. पीड़िता ने इस संबंध में अतरी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है, जब महिला गांव में आयोजित एक शादी भोज से लौट रही थी. पीड़िता के अनुसार, जब वह अपने घर के पास पहुंची तो देखा कि गांव का ही एक युवक उसके दरवाजे के सामने शौच कर रहा था. मना करने पर युवक ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि महिला का हाथ पकड़कर मुंह दबा दिया और गाल पर दांत गड़ा दिये, जिससे खून बहने लगा. महिला ने जब किसी तरह मुंह से युवक का हाथ हटाकर शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े. ग्रामीणों को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीण देर रात करीब 12 बजे थाने पहुंचे और महिला की गंभीर स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की मदद से पीड़िता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद जब वे आरोपित के घर पहुंचे तो वह वहां मौजूद नहीं था. जानकारी के अनुसार, आरोपी मोटरसाइकिल से गांव से बाहर निकल गया था. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि एक बुजुर्ग महिला के साथ इस प्रकार की घटना होना अत्यंत निंदनीय और समाज के लिए शर्मनाक है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है