ढाई लाख रुपये के जेवरात की हुई चोरी

आंती थाना क्षेत्र की कोराप पंचायत अंतर्गत अदोपुर गांव में देर रात चोरों ने घर से करीब दो लाख पचास हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 27, 2025 7:37 PM

कोंच.

आंती थाना क्षेत्र की कोराप पंचायत अंतर्गत अदोपुर गांव में देर रात चोरों ने घर से करीब दो लाख पचास हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित उदय यादव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे भैंस निकालने के दौरान देखा कि घर का मेन दरवाजा खुला है. आंती थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के लिखित आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है