IRCTC/Indian Railways : कुहासे के कारण नहीं होगी अब ट्रेन लेट, इंजनों में लगायी जा रही है फॉग सेफ्टी डिवाइस

ठंड और कोहरे को देखते हुए 22 ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगायी जायेगी.

By Prabhat Khabar | December 2, 2020 10:19 AM

गया . ठंड और कुहासे के मौसम को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षित रेल परिचालन कराने के लिए एक रणनीति बनायी है. अब ट्रेनों के इंजन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने जा रही है. ताकि, परिचालन में किसी प्रकार की परेशानी न आये.

साथ ही सभी सिग्नलों पर पटाखे की व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि ठंड और कोहरे को देखते हुए 22 ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगायी जायेगी.

यह डिवाइस सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगायी जायेगी. इसके बाद एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर व मेमू ट्रेनों के इंजनों में लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि आये दिन कुहासे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो जा रही है.

रफ्तार में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए फॉग सेफ्टी डिवाइस लगायी जा रही है.

गौरतलब है कि भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन इन दिनों कुहासे के कारण जहां-तहां रोक दी जा रही है. इस कारण रेलयात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 10 दिसंबर से ट्रेनों के इंजन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि अब चार राजधानी व दो एक्सप्रेस ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगा दी गयी है. अब धीरे-धीरे सभी ट्रेनों के इंजन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगा दी जायेगी. ताकि, परिचालन में कोई परेशानी उत्पन्न न हो. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बाहर से डिवाइस मांगायी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version