सीयूएसबी के छात्रों ने बक्सर की खुली जेल की व्यवस्था की ली जानकारी

लीगल एड क्लीनिक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), गया के सहयोग से सीयूएसबी के विधिक सहायता क्लिनिक ने बक्सर की खुली जेल का शैक्षणिक दौरा किया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 4, 2025 7:42 PM

गया.

कानूनी शिक्षा को बढ़ावा देने और न्याय प्रणाली की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लीनिक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), गया के सहयोग से सीयूएसबी के विधिक सहायता क्लिनिक ने बक्सर की खुली जेल का शैक्षणिक दौरा किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के कैंपस फॉर कम्युनिटी ध्येय के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन एसएलजी के प्रमुख और डीन प्रो अशोक कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम का नेतृत्व क्लीनिक के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार, सह-समन्वयक डॉ अनंत प्रकाश नारायण और डॉ चंदना सूबा ने किया. जेल परिसर में पहुंचने पर छात्रों का जेल प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया तथा ओपन जेल बक्सर की अधीक्षक बबीता ने ओपन जेल की अवधारणा, कार्यप्रणाली तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. छात्रों को यह जानने का अवसर मिला कि ओपन जेल पारंपरिक जेलों की तुलना में अधिक स्वतंत्रता तथा सुधारोन्मुखी व्यवस्था प्रदान करती है, जहां कैदियों को पर्याप्त भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं. चर्चा में यह भी बताया गया कि ओपन जेल में स्थानांतरित किये जाने वाले कैदियों की क्या योग्यताएं हैं तथा अपराधियों को सुधारने तथा उन्हें समाज में पुनः एकीकृत करने की दिशा में यह व्यवस्था किस प्रकार कार्य करती है. इसके बाद एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने जेल अधिकारियों से विभिन्न महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे. क्लिनिक के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार ने दौरे के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि कानूनी सिद्धांतों को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना आवश्यक है और यह दौरा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. दौरे के अंत में क्लिनिक के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार, सह-समन्वयक डॉ अनंत प्रकाश नारायण और डॉ चंदना सूबा ने आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है