इलरा के परसावां गांव में होमियोपैथिक मोबाइल क्लिनिक का उद्घाटन

मम्मीजी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इलरा पंचायत के परसावां गांव में गुरुवार को नि:शुल्क होम्योपैथिक मोबाइल क्लिनिक का शुभारंभ किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 3, 2025 9:04 PM

बोधगया. मम्मीजी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इलरा पंचायत के परसावां गांव में गुरुवार को नि:शुल्क होम्योपैथिक मोबाइल क्लिनिक का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन फ्रांसीसी समाजसेवी डॉ जेनी पेरे उर्फ मम्मीजी और फ्रांसीसी अतिथि मगाली व उनके पति जेन इमानुएल के सहयोग से इसे जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए किया गया है. डॉ रामलखन प्रसाद गुप्ता द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा व पहले ही दिन उद्घाटन के बाद 300 लोगों के बीच निःशुल्क दवा वितरण किया गया. साथ में मच्छरदानी का भी वितरण किया गया. प्रत्येक गुरुवार की सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक क्लिनिक में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. फ्रांसीसी अतिथियों ने मम्मीजी के कार्य की सराहते हुए कहा कि मम्मीजी पिछले 20 वर्षों से लगातार जनकल्याण के लिए कार्य कर रही हैं और भविष्य में भी करती रहेंगी. क्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी मुन्ना पासवान, अजय प्रसाद गुप्ता, बढ़न पासवान, मनी पासवान व गांव के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है