शाम में हुई मूसलाधार बारिश, सर्द हवा के साथ बढ़ी ठंढक, आज भी बारिश की आशंका

ई लोग तो सर्दी से बचाव के लिए इनर पहनना शुरू कर दिये हैं

By KANCHAN KR SINHA | October 30, 2025 8:48 PM

गया जी. मोंथा चक्रवाती तूफान का असर अब भी बरकरार है. इसी के साथ सर्दी की भी शुरुआत हो गयी है. कई लोग तो सर्दी से बचाव के लिए इनर पहनना शुरू कर दिये हैं. दिन में छिटपुट बारिश होती रही. शाम में मूसलाधार बारिश के बाद सर्द हवा बहने लगी और लोगों ने ठंडी महसूस की. बुधवार की सुबह साठे आठ बजे से गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 17 मिलीमीटर बारिश हुई. शाम में भी मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें कीचड़ से सन गयी हैं. पेदल चलना मुश्किल हो रहा है. खास कर पुरानी गोदाम, हाते गोदाम, केपी रोड व केदारनाथ मार्केट की स्थिति तो और खराब हो गयी है. पेदल चलना भी मुश्किल है. कीचड़ से पूरा व्यावसायिक मंडी सन गया है. उधर, शाम में हुई बारिश से थोड़ी देर के लिए कई सड़कों पर हल्का जलजमाव सा नजारा देखने को मिला. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री व न्यूनतम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को दिन-रात बदली छाये रहने के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी गयी है. एक नवंबर तक येलो डे रहेगा. इसमें मध्यम व जब कभी तेज बारिश की संभावना बनी रहती है. बदली छाये रहने के साथ बादल के गर्जन व वज्रपात की भी संभावना है. इधर बारिश व खराब मौसम की वजह से किसानों को अधिक परेशानी हो रही है. धान की फसल काट कर जो खेत में पड़े हैं. उनके नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी है. यदि शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई, तो फसलें और बर्बाद होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है