850 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच

गांधी इंटर उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को पटना से आए चिकित्सकों द्वारा मुफ्त चिकित्सा महाशिविर आयोजित किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 21, 2025 5:49 PM

कोंच. गांधी इंटर उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को पटना से आए चिकित्सकों द्वारा मुफ्त चिकित्सा महाशिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने किया. शिविर में 850 लोगों का इलाज किया गया, जिसमें 200 शुगर रोगी और 100 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच शामिल थी. कुछ लोगों को स्थल पर चश्मा दिया गया और जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत है, उन्हें पटना बुलाया गया. डॉ अनिल कुमार ने बताया कि टिकारी में नियमित अंतराल पर ऐसे शिविर लगाये जायेंगे. इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, अजीत कुमार, रविशंकर शास्त्री, आशुतोष कुमार, सुनील शर्मा, श्रवण नारायण शांडिल्या, डॉ शालिनी कुमारी, मनजीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है