Gaya News : आपसी झगड़े के दौरान गोली चली, युवक की गयी जान

थाना क्षेत्र के साव बंगला गांव में शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के अर्जुन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र चंदन मांझी के रूप में की गयी है.

By PRANJAL PANDEY | May 23, 2025 11:00 PM

आमस़ थाना क्षेत्र के साव बंगला गांव में शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के अर्जुन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र चंदन मांझी के रूप में की गयी है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक शुक्रवार की सुबह एक शादी समारोह से लौटकर गांव में दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था. इसी दौरान शराब और मुर्गा पार्टी के दौरान आपसी झगड़े में गोली चल गयी, जिसमें चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एफएसएल और डॉग स्क्वाड कर रहा जांच

घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद और आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया, जो मौके की गहन जांच की.

हत्या के बाद मामले को दबाने की कोशिश

सूत्रों का कहना है कि हत्या के बाद घटना को मैनेज करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया है. साथ ही हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है