Gaya News : गया स्टेशन से टिकारी के बीच चार व एमयू तक तीन फेरे लगायेगी

Gaya News : जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की गयी है. शनिवार को दोनों पिंक बसों सहित तीन वाहनों के परिचालन को लेकर निगम ने शेड्यूल जारी किया है.

By PRANJAL PANDEY | May 24, 2025 11:07 PM

गया जी. जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की गयी है. शनिवार को दोनों पिंक बसों सहित तीन वाहनों के परिचालन को लेकर निगम ने शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत गया जंक्शन से पहली पिंक बस 5:30, 8:30, 11:40 व 15:10 बजे खुलकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी 6:10, 9:10, 12:20 व 15:50 में पहुंचेगी. वहीं टिकारी में पहुंचने का समय 7:00, 10:00, 13:20 व 16:30 बजे है. दूसरी पिंक बस गया जंक्शन से 8:20, 11.10 व 15:00 बजे खुलेगी. जिसका सिकड़िया मोड़ पहुंचने का समय क्रमश 8:40, 11:30 व 15:20 बजे व मगध यूनिवर्सिटी पहुंचने का समय 9:30, 13:45 व 16:30 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं डुमरिया से भी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नयी बस से पटना के लिए परिचालन शुरू किया गया है. डुमरिया से पटना के लिए 5:30 व 13:30 बजे बस खुलेगी. वहीं गया से पटना के लिए 8:03 व 16:03 बजे समय निर्धारित है. वहीं पटना से गया के लिए 5:30 व 13:30 बजे बस खुलेगी. गौरतलब है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रमंडल कार्यालय गया को बीएसआरटीसी की दो पिंक सहित कुल 33 बसें मिली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है