Gaya News : हत्या के आरोपित गिरफ्तार, बंदूक से खेलने के चक्कर में चली थी गोली

Gaya News : आमस थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़

By PRANJAL PANDEY | May 24, 2025 10:51 PM

शेरघाटी/आमस. आमस थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार किये गये युवकों की पहचान आमस थाना क्षेत्र के सांवकला गांव निवासी विपिन कुमार, बंटू कुमार मांझी और गुरारू थाना क्षेत्र के मलपा गांव निवासी सुजीत कुमार मांझी के रूप में हुई है. शनिवार दोपहर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम आमस पुलिस को सूचना मिली कि सांव बंगला के पास एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की पहचान चंदन मांझी के रूप में हुई, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में तथा एएसपी सह शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. इस टीम में आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. विशेष टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. तकनीकी अनुसंधान और साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. आमस थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 157/25 के तहत हत्या, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपित बंटू कुमार ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना 22 मई 2025 को एक शादी समारोह से लौटने के दौरान हुई. आरोपितों के अनुसार, बातचीत के दौरान बंदूक देखने की जिज्ञासा में सुजीत ने हथियार को लोड किया. रवींद्र कुमार ने चेताया कि बंदूक में गोली है, लेकिन उसी समय अचानक गोली चल गयी, जो सीधे चंदन की कनपटी में जा लगी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये थे. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है