Gaya News : साइबर गिरोह ने राज्य कर संयुक्त आयुक्त से ठगे 25 हजार रुपये

Gaya News : बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गया जी में वाणिज्य कर विभाग में पोस्टेड राज्य कर संयुक्त आयुक्त राजीव रंजन को निशाना बनाया.

By PRANJAL PANDEY | May 24, 2025 11:10 PM

गया जी. बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गया जी में वाणिज्य कर विभाग में पोस्टेड राज्य कर संयुक्त आयुक्त राजीव रंजन को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 25 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित संयुक्त आयुक्त ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि सुबह आठ बजे उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आया और कहा कि आपके नये मीटर कनेक्शन का कनेक्शन नंबर आपके व्हाटसअप पर भेज दिया हूं. साथ ही एक पीडीएफ फाइल अपडेट करना है. जिसे आपको अपडेट करना है. तब उन्होंने अपना व्हाटसअप चेक किया, तो देखा कि उनका बिजली कनेक्शन नंबर आया है. साथ ही एक पीडीएफ फाइल अपडेट करने को आया है. अपडेट करने के क्रम में 13 रुपये का पेमेंट मीटर चार्ज हेतु कहा गया. तब एसबीआइ कार्ड से उक्त पेमेंट करने का प्रयास किया, लेकिन पेमेंट नहीं हुआ. इसके बाद अगली सुबह फिर मैटर अपडेट करने के लिए कॉल आया. लेकिन, अपडेट करने से मना किया. इसी दौरान उनके एसबीआइ के खाते से 25 हजार रुपये का फ्राॅड कर लिया गया. इधर, राज्य कर संयुक्त आयुक्त के बयान पर रामपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है