लगातार चौथे दिन मौसम का मिजाज रहा बदला-बदला, दिनभर हुई बारिश, कीचड़ से सनी शहर

मोंथा चक्रवाती तूफान का असर ऐसा रहा कि कई दिनों से लोग बदली और बारिश से परेशान दिख रहे हैं

By KANCHAN KR SINHA | October 31, 2025 8:44 PM

बारिश से सबसे अधिक क्षति धान, आलू व सब्जियों की फसलों को हुआ फोटो-गया संजीव 202, 203 वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी मौसम का मिजाज शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बदला-बदला सा रहा. शुक्रवार को दिन भर बारिश होती रही. कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार. दिन भर धूप का दरस नहीं हुआ. मोंथा चक्रवाती तूफान का असर ऐसा रहा कि कई दिनों से लोग बदली और बारिश से परेशान दिख रहे हैं. पिछले तीन दिनों से करीब 40 मिलीमीटर बारिश हुई. गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 10 मिलीमीटर बारिश हुई. शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश से अनुमानत: 10 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान हर रोज लुढ़क रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश से सबसे अधिक क्षति धान की फसल के साथ-साथ आलू व सब्जियों के फसल को हुआ है. किसान लगातार इस तरह की बारिश से काफी चिंतित हैं. धान की फसल काट कर खेत में पड़ी है. इधर शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. लगभग सभी सड़कें कीचड़ से सन गयी हैं. खास कर फल-सब्जी व किराना मंडी की सड़कों की स्थिति बदतर हो गयी है. इस कारण ग्राहक उन सड़कों पर जाने से परहेज जता रहे हैं, जिसका असर दुकानदारों की बिक्री पर पड़ रही है. इधर, बारिश की वजह से उम्मीदवारों को भी चुनाव प्रचार व जन संपर्क करने में काफी परेशानी हो रही है. चूंकि अब समय ज्यादा नहीं बचा है, इस कारण उम्मीदवार परेशान दिख रहे हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार से मौसम में सुधार की संभावना है. आसमान में छिटपुट बदली के साथ धूप खिलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है